ग्वालियर। मध्यप्रदेष के भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के लोहरी का पुरा गांव में श्मशान में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिवार के लोगों को दबंगों ने भगा दिया। मजबूरन परिजनों को गांव में अपने घर के पास ही अंतिम संस्कार करना पडा। घटना की जानकारी मिलने पर गोहद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) डॉ. यूनुस कुरैशी ने एंडोरी थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारियों को पडताल के लिए भेजा। एसडीएम का कहना है कि पीडित परिजन को भी बुलाया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्यवाही करेंगे।
लोहरी का पुरा गांव निवासी रामौतार वाल्मीक के अनुसार लंबी बीमारी के बाद उनके पिता कप्तान वाल्मिक (60) की मौत 23-24 दिसंबर की रात को ग्वालियर अस्पताल में हो गई। पिता के शव को गांव लाए और सरकारी जमीन पर बने श्मशान में चिता सजाने के लिए लकडियां एकत्रित करने लगे। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग आ गए। दबंगों ने श्मशान में अंतिम संस्कार का विरोध कर मुंहवाद किया और श्मशान से भगा दिया। रामौतार के अनुसार विरोध के बाद उन्होंने घर के पास पिता का अंतिम संस्कार किया। रामौतार का कहना है कि हाल में कलेक्टर ने श्मशान के लिए जो जमीन दी है, उसके अलावा दूसरा श्मशान नहीं है। श्मशान की जमीन मिलने से पहले गांव के एक रास्ते पर अंतिम संस्कार किया जाता था।
गोहद एसडीएम डॉ. यूनुस कुरैशी ने आज यहां बताया कि मामला जानकारी में आने पर जांच करने एंडोरी थाना प्रभारी और राजस्व टीम को गांव भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
एण्डोरी थाना प्रभारी आरबी सिंह बैस ने बताया कि गांव से सूचना आई थी तो डायल 100 गाडी भिजवा दी थी। बाद में वह भी राजस्व अधिकारियों के साथ लोहरी का पुरा गांव गया था। हम लोग पहुंचे तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था।
लोहरी का पुरा गांव में दलित को अपने पिता का अंतिम संस्कार अपने घर के बाहर करना पडा। पुलिस और प्रषासन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी, पर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सभी एक दूसरे का निर्देष देते रहे। रामौतार बाल्मीक ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार हो गया है। उन्हें गांव में ही रहना है दबंगों से कौन दुष्मनी ले। जब कल पुलिस व प्रषासन का कोई अधिकारी उनकी मदद करने नहीं आया तो अब उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। रामौतार ने बताया कि एण्डोरी थाना प्रभारी कल गांव आए ही नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *