भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के माधौनगर में एक युवक ने कल अपनी गर्भवती पत्नी के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के माधौनगर निवासी राजीव खान ने मालनपुर थाना में सूचना दी कि उनके चचेरे भाई अकबर खान (23 वर्ष) और उसकी पत्नी शाहिदा (22) ने रात के समय अपने कमरे में पंखे के कुंदे से गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मालनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। अकबर की छह महीने पहले ही नूराबाद निवासी शाहिदा से शादी हुई थी और दोनों में काफी प्रेम था।
अकबर और शाहिदा के एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने के पीछे पुलिस गरीबी नहीं मान रही है। मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि मृतक आर्थिक रूप से इतना भी कमजोर नहीं था कि आत्महत्या कर ले। पुलिस के अनुसार शाहिदा के मायके वालों ने भी इस संबंध में कुछ नहीं बताया है।
बताया जा रहा है कि साबू खान के परिवार में बेटे बहू के आत्महत्या करने का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी वर्ष 2018 में उनकी बेटी सादमा ने भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं वर्ष 2016 में उनके बड़े बेटे सद्दाम ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि जरूर अकबर की मानसिक स्थिति भी कुछ इस प्रकार की रही होगी।