ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दतिया जिले को सिंचाई के क्षेत्र में भी देश में अव्वल जिला बनाया जायेगा। इसके लिये दतिया जिले के लिये दो सिंचाई परियोजनाओं के लिये 5300 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दतिया जिला मुख्यालय पर 701 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा में यह घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के जलसंसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने की।
समारोह में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, विधायक घनश्याम पिरौनिया, प्रदीप अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दतिया जिला कई योजनाओं में सम्पूर्ण देश में अव्वल है। सिंचाई के क्षेत्र में भी दतिया जिले को देश का अव्वल जिला बनाया जायेगा। किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये माँ रतनगढ़ सिंचाई योजना के लिये 2 हजार 300 करोड़ रूपए और लोअर नदी सिंचाई परियोजना के लिये 3 हजार करोड़ रूपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ सेवा सदन निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दतिया को महानगर बनाने के लिये सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए एक वर्ष में 28 हजार 449 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खाते में भेजी है। यह राशि भावांतर भुगतान योजना, प्रोत्साहन योजना के साथ ही सूखा राहत एवं पीड़ित किसानों की मदद के लिये प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि गाँव, गरीब और किसान की बेहतरी के लिये सरकार कटिबद्ध है। इनके कल्याण में कोई नियम, कानून बाधक बनेगा तो सरकार उसे बदलने का कार्य भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार ने गरीब कल्याण दुनिया की सबसे बड़ी योजना ‘संबल’ लागू की है। इससे प्रदेश में गरीब परिवारों की जिन्दगी में समृद्धि आएगी, गरीब की जिन्दगी बदलेगी। सरकार अब बजट का उपयोग गरीबों की जनसंख्या के अनुपात में करेगी। आगामी चार सालों में प्रत्येक गरीब के पास पक्का मकान होगा। गरीब परिवार का हर बच्चा पढ़ेगा। गरीबों की बीमारी का नि:शुल्क उपचार होगा। इस वर्ग को बिजली बिल केवल फ्लैट रेट पर ही भरना होगा। संकट की घड़ी में गरीब परिवार की पूरी मदद होगी। उन्होंने कहा कि गरीब की आमदनी बढ़ाने जैसे कार्य संबल योजना में किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि पब्लिक स्कूलों की फीस पर भी लगाम लगाई जाएगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे गरीब के बच्चे भी पब्लिक स्कूल में पढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब की जिन्दगी में नया सवेरा और खुशियों का नया रंग भरने के लिये लागू की गई है संबल योजना। गरीब की जिन्दगी का सफर आसान और सुविधाजनक हो जायेगा। साठ वर्ष की उम्र तक मृत्यु होने पर दो लाख रूपये और दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रूपये मिलेंगे। अंतिम संस्कार के लिये पाँच हजार रूपये की अनुग्रह राशि भी दी जायेगी। आमदनी बढ़ाने के लिये हाथठेला वाले को ई-लोडर और रिक्शा वालों को ई-रिक्शा मिलेगा। स्व-रोजगार के लिये एक लाख युवाओं को सरकार की गारंटी पर ऋण मिलेगा। उनके प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी करवाये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जलसंसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया जिले के विकास के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भरपूर सहयोग करते हुए जितनी राशि चाही गई, उतनी उपलब्ध कराई है। पिछले 10 वर्षों में दतिया में विकास के अनेकों कार्य हुए हैं। इसके साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में भी दतिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि दतिया जिला देश का पहला जिला है, जिसने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के रूप में 28 हजार 732 किसानों को 62 करोड़ 38 लाख रूपए की बीमा राशि वितरित कराई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में भी देश में दतिया ने अव्वल आने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले में संबल योजना में दो लाख श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। जिले में 32 हजार आवासहीनों को भू-अधिकार प्रमाण-पत्र देकर जमीन का मालिक बनाया गया है। डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ने वाला जिला बन गया है। आने वाले दिनों में दतिया में किए जा रहे विकास कार्यों से जिले का नाम न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि देश के चुने हुए जिलों में होगा। उन्होंने दतिया में नगर निगम देने की मांग भी रखी। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम बुंदेला ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे कार्यों से गाँव, गरीब और किसान की हालत बेहतर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *