ग्वालियर।  पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि गरीबों के कल्याण की दिशा में अच्छी योजनाएँ बनाकर उन्हें कुशलता से लागू करने में मध्यप्रदेश सरकार ने देश में मिसाल कायम की है। श्री आडवाणी आज ग्वालियर में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के लागू हो जाने से अब गरीब एक दिन की मजदूरी में महीने भर का अनाज खरीद सकेंगे।

श्री आडवाणी ने कहा कि संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का होता है। उन्होंने इस योजना को लागू करने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की। उन्होंने कहा कि केन्द्र में खाद्य सुरक्षा के लिये अभी खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विचार ही चल रहा है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के जरिये गरीबों को यह अधिकार पहले ही दे दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के जरिये गरीबों के कल्याण की दिशा में उनका एक बड़ा सपना साकार हो रहा है। हर गरीब को मुस्कराने और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है। इसी बात को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने अपनी सभी योजनाएँ बनाई हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर न कोई भूखा सोयेगा और न किसी को इलाज का अभाव रहेगा।

मुख्यमंत्री ने किसानों, महिलाओं, अन्य कमजोर वर्गों, श्रमिकों और विद्यार्थियों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों के विकास और कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरुण जेटली ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हक में यह एक बहुत अच्छी योजना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते अनाज के साथ-साथ मुफ्त दवाइयाँ और शिक्षा तथा रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना अत्यंत सराहनीय है।

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की अनेक योजनाओं को अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पिछले 9 वर्ष से मध्यप्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा हर वर्ग के जीवन-स्तर में सुधार लाने के लिये उठाये गये ठोस कदमों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पारसचंद्र जैन ने बताया कि इस योजना से प्रदेश के 74 लाख परिवार के लगभग साढ़े तीन करोड़ लोगों को लाभ होगा। इस अवसर पर योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 20 किलोग्राम गेहूँ, 5 किलोग्राम चावल तथा एक किलोग्राम नमक के पैकेट प्रतीक स्वरूप वितरित किये गये।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और श्रीमती माया सिंह, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री अरविंद मेनन, श्री जयभान सिंह पवैया तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *