ग्वालियर। दतिया जिले के बीकर गांव के निवासी रमेश अहिरवार ने गरीबी से तंग आकर अपनी दो बेटियों को 10-10 हजार रुपए में बेच दिए जाने पर मामले ने जब तूल पकडा तो प्रशासन ने आनन फानन में कार्यवाही कर कल बेची गई दोनों नाबालिंग बेटियों को कंजरों के डेरों से बरामद कर लिया है। बरामद बेटियों को रोशनी शिशु गृह में रखा गया है।
दतिया जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बीकर गांव निवासी रमेश अहिरवार अपनी पत्नी, दो बेटियों व एक बेटे के साथ रहता था। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। एक साल पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया। गरीबी के कारण वह अपनी बीमार पत्नी का अच्छा इलाज नहीं करा सका। पत्नी की मौत के बाद उसके घर के हालात और बिगड गए। गांव में रमेश अहिरवार के पास न कोई अपनी जमीन है और ना ही उसके पास स्थाई काम-धंधा है। काफी दिनों से कोई मजदूरी नहीं मिलने से उसके बच्चे भूख से बिलख रहे थे। भूख से बिलखते अपने बच्चों का दर्द रमेश अहिरवार पर नहीं देखा गया और उसने अपनी 13 साल की बेटी झडिया कंजर डेरा वालों को व 6 साल की बेटी राजीव नगर लांच कंजर डेरा वालों को 10-10 हजार रुपए में बेच दिया। रमेश का 10 साल को बेटा झडिया कंजर डेरा में उन्हीं लोगों के साथ रहने लगा। रमेश अपनी बेटियों को बेचकर गांव से कहीं बाहर चला गया। रमेश अहिरवार का बडा भाई विजयराम अहिरवार ने बताया कि गरीबी के कारण वह अपने भाई की बेटियों को अपने पास नहीं रख पाए। और कोई मदद भी नहीं कर पाए।
गरीबी से तंग आकर बेटियों को बेचे जाने की जानकरी जब दतिया प्रशासन को लगी तो पुलिस व महिला बाल विकास विभाग ने सक्रियता दिखाई। कल रात्रि में पुलिस ने छापा मारकर झडिया के कंजर डेरा से डेरा संचालिका सोमवती 60 वर्ष को हिरासत में लेकर 13 साल की बडी बेटी को बरामद किया। पुलिस ने बाद में राजीव नगर कंजर डेरा की तलाशी ली तो डेरा संचालक कैलाशी को हिरासत में लेकर उसके पास से 6 साल की छोटी बेटी को बरामद कर लिया। पकडी गई दोनों महिला डेरा संचालिकाओं से और भी बच्चों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
महिला बाल विकास अधिकारी बीएन विश्नोई ने बताया कि कंजर डेरों में छापामार कार्यवाही में बच्चियों के संबंध में गोदनामा मिला है जो संदिग्ध है। उस गोदनामा से संबंधित कागजातों को जांच में लिया गया है। विश्नोई ने बताया है कि कंजरों के डेरों में और भी बच्चे हो सकते हैं जिनका फर्जी गोदनामा लिखवा लिया गया हो। दतिया जिले में कंजर डेरों पर रह रहे बच्चों की अभियान चलाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी।
एडीशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों बच्चिों को बरामद कर कंजर डेरा की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *