तीन रेल हादसों के बाद इस्तीफे की पेशकश कर चुके रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है। सरकार की इच्छा रेलवे, सड़क, जल और हवाई यातायात से जुड़े सभी मंत्रालयाें का विलय कर इसकी जिम्मेदारी नितिन गडकरी को देने की है। इस फार्मूले के तहत रेलवे में दो, सड़क परिवहन में एक और नागरिक उड्डयन विभाग के एक-एक राज्य मंत्री होंगे।
वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रेल चलाने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में उन्होंने सरकार के शीर्ष नेतृत्व को अपनी मंशा अगवत करा दी है। गडकरी के इंकार के बाद रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी मनोज सिन्हा या पीयूष गोयल को दी जा सकती है।