भोपाल। खेल-खेल में बच्चों को सुनहरा भविष्य प्रदान करने की आशा लिए शूटिंग बाल ऐसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने अपनी मंशा जाहिर की। उन्हें भोपाल रीजन शूटिंगबॉल संघ की साधारण सभा में मुख्य संरक्षक विधायक विश्वास सारंग की अध्यक्षता में संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पूर्व अध्यक्ष कर्नल भारत भूषण वत्स रीजनल संरक्षक पद पर रहेंगे। इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि उनकी प्राथमिकता खेलों के ऐसे गरीब बच्चों को अवसर प्रदान करना है जो प्रतिभा होते हुए भी केवल आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खेलोंं में नहीं आ सकते।
श्री दीक्षित ने बताया कि शूटिंग बाल एसोसिएशन द्वारा ऐसे ही करीब 100 बच्चों को शूटिंग बाल में दाखिला देते हुए उनकी शिक्षा और उनके लिए किट की मुफ्त व्यवस्था की है ताकि वे खेलों में अपने भविष्य की राह तलाश सकें। वे कहते हैं कि उनका मानना है कि छोटी उम्र में सर्वप्रथम प्रतिभाओं को अभ्यास का पर्याप्त अवसर देना चाहिए उसके बाद ही उनसे उच्च स्तर के प्रदर्शन की अपेक्षा करना चाहिए। वे मानते हैं कि आगामी दिनों में शूटिंग बाल से ये सभी बच्चे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। अध्यक्ष कहते हैं कि खेलों के जरिए इन बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ-साथ खेल भावना का भी विकास होगा जो उन्हें जीवन की प्रतिद्वंदता से मुकाबला करने और निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा देगा। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन के संरक्षक और नरेला विधायक विश्वास सारंग खुद एक खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमेशा खेल और खिलाडिय़ों के हित में सोचा है। उन्होंने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा।