ग्वालियर। । भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम खेरा के पास स्थित क्वारी नदी से अबैध रुप से रेत का खनन करते एक पॉकलेन मशीन व तीन रेत से भरे डंपरों को जप्त किया है। यह कार्यवाही गोरमी सर्किल के नायब तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव व गोरमी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गई है।
नायब तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिल रही थी कि ग्राम खेरा के पास क्वारी नदी से अबैध रुप से रकत खनन किया जा रहा है। गोरमी पुलिस के साथ मौके पर छापामार कार्यवाही की गई तो मौके से एक पॉेकलेन मशीन व रेत से भरे तीन डंपर जप्त किए गए है। छापामार कार्यवाही की खबर मिल जाने से खनन माफिया के कारोबारी मौके से भाग गए। मौके से जप्त किया गया सारा सामान गोरमी थाने में रखवा दिया गया है। जप्त किए गए सामान की कीमत एक करोड रुपए बताई गई है।