कोल्हापुर ! महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर मं एक महिला डॉक्टर ने कैंसर की दवा के विकास का दावा करते हुए कहा कि इस दवा से विभिन्न प्रकार के कैंसर मे खर्चीले और पीड़ा दायक चिकित्सा से छुटकारा के साथ यह दवा सस्ती भी होगी।
राजर्श्री छत्रपति शाहू महाराज अस्पातल की डॉक्टर प्रिया उपध्याय ने एक बयान में कहा कि उन्हें विभिन्न प्रकार के कैंसर में उपयोगी दवा का अन्वेषण के बाद सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 12 वर्ष से विभिन्न प्रकार के कैंसर की दवा का अन्वेषण कर रही है और अब जा कर उन्हें सफलता हाथ लगी है।
उन्होंने कहा कि एक छोटी सी तकीनक मेटलसाइंस की मदद से उन्हें यह सफलता हाथ लगी। उन्होंने कहा कि यह दवा पावडर के रूप में है जो बहुत ही बारीक है । इसे आसानी से खाया जा सकेगा। उन्होंने दावा किया कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और बहुत कम कीमत की है साथ ही इसका कोई कुप्रभाव भी नहीं है।