ग्वालियर। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ग्वालियर शहर में 7 कोरोना स्क्वॉयड तैनात किए गए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्मार्ट सिटी के कमाण्ड सेंटर से हरी झण्डी दिखाकर कोरोना स्क्वॉयड वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आशीष तिवारी एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह भी मौजूद थीं।
राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा किल कोरोना अभियान-2 के तहत जारी किए गए दिशा-निदेर्शों के पालन में कलेक्टर ने कोरोना स्क्वॉयड गठित किए हैं। कोरोना स्क्वॉयड शहर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने तथा भीड़भाड़ न होने देने से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएंगे। साथ ही मास्क न पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूलेंगे। हर स्क्वॉयड में जिला प्रशासन व नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक करने का काम भी कोरोना स्क्वॉयड करेंगे।
कोरोना स्क्वॉयड वाहनों की स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से निगरानी होगी। स्मार्ट सिटी द्वारा सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर में वाहनों की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।