गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की चिंता और चिताओं के बीच घिरे देश की भयावह तस्वीर गाजियाबाद से सामने आई है। यहां श्मशान घाट में जगह कम पड़ गई है। दिल्ली से सटे इस इलाके में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि फुटपाथ पर लोग चिता लगाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ही उन्नाव में गंगा के चौड़े पाटों के किनारे कई-कई किलोमीटर में फैले श्मशान घाटों पर स्थिति इतनी गंभीर है कि यहां अपनों के अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेना पड़ रहा है। कर्नाटक में सरकार को घरों के आसपास की जगहों और खेतों में भी अंतिम संस्कार की इजाजत देनी पड़ी है। करीब 3 दिन पहले गाजियाबाद स्थित हिंडन नदी के किनारे घाट में लाइन से शवों का दाह संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि 35 से ज्यादा शवों को श्मशान घाट के दूसरी तरफ फुटपाथ पर जलाया गया। ये सभी मौतें कोरोना से हुई थीं।