इंदौर। मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत होने पर उस जिले के पुलिस अधीक्षक नपेंगे। बटालियन में हादसा हुआ तो संबंधित कमांडेंट कार्रवाई के दायरे में होंगे। डीजीपी विवेक जौहरी के अल्टीमेटम से अफसर सकते में हैं। थाना स्तर पर कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाई जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में पुलिसकर्मियों की मौत के आंकड़ों से गृह मंत्रालय हैरान है। डीजीपी विवेक जौहरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी आईजी, डीआइजी और एसपी को इस संबंध में निर्देश दिए है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की देखभाल की जिम्मेदारी एसपी की है। संक्रमित पुलिसकर्मी के इलाज में कोई लापरवाही तो नहीं हुई यह देखना भी एसपी का काम है। डीजीपी ने यह भी कहा कि कर्मचारी आइसीयू,वेंटिलेटर या ऑक्सीजन सपोर्ट पर है तो उसकी देखभाल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे। इस आदेश के बाद एसपी ने थाना प्रभारियों को स्टाफ की देखभाल का जिम्मा सौंपा है। टीआई प्रतिदिन होने वाली गणना में चर्चा कर रहे।