सीधी। कार्य में लापरवाही बरतने पर 12 स्वास्थ्य कर्मियों को सीधी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी ने निष्कासित कर दिया है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा ने जिन 12 स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की है, उनमें पांच स्टाफ नर्स एवं सात सपोर्ट स्टाफ शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त स्टाफ की ड्यूटी कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए डीसीएचसी, सीसीसी नर्सिंग कॉलेज, आईसीयू और फीवर क्लीनिक में लगाई गई थी। लेकिन, कोरोना के डर से स्टाफ ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। इसके बाद सीएमएचओ ने स्टाफ नर्स नीलम पटेल, प्रियंका पटेल, नीलू पटेल, पुष्पा पटेल, गायत्री पटेल एवं सपोर्ट स्टाफ चन्द्रकांत पाण्डेय, सुनील कुमार तिवारी, अजय कुमार दीपांकर, सचिन कुमार कुशवाहा, रवि शर्मा, जीतेन्द्र कुमार लोनी और दीपक गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की।