भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले दिनों में तेजी से बढ़ा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए लोगों में जागृति लाकर और जनसहयोग से बचाव के सभी उपाय किए जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए आज यहाँ कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर सामान्य से अधिक है, वहां जिले के प्रभारी अधिकारी और जिला प्रशासन जनसहयोग लेकर बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करें।
लोगों को स्वयं आगे आकर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, रात्रि में देर रात तक दुकान नहीं खोलने, भीड़ होने से रोकने और जनता कर्फ्यू लगाने जैसे उपाय लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप प्रभावी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों के निर्णय राज्य शासन को मिल गये है। जिस पर विचार कर अनुमति दी जा रही है। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रयासों के अंतर्गत जिलास्तरीय आपदा मेनेजमेंट ग्रुप को प्रभावी और सशक्त बनाया जाए।
चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि जरूरी होने पर ही बाजार और मोहल्लों को बंद किया जाए। जहां बंद रखा जाए वहां आवश्यक वस्तुओं फल, दूध, सब्जी आदि के परिवहन पर रोक नहीं लगाई जावे। उन्होंने अधिक संक्रमण दर वाले जिलों के कलेक्टर्स से संक्रमण रोकने अपनाये गये उपायों की जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर्स ने उन्हें बताया कि त्यौहारों के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ी थी। इसके कारण ही कोरोना के प्रकरण पुन: बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर अलग-अलग है। परन्तु इन्दौर, भोपाल, विदिशा, रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर तथा धार जिलों में यह दर अधिक है।