नई दिल्ली। बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कहा कि उसने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करके 175 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरिद्वार स्थित फर्म इस धनराशि का इस्तेमाल विस्तार और कार्यशील पूंजी के लिए करेगी।
इस निर्गम को मंगलवार को खुलने के चार मिनट के भीतर पूरा अभिदान मिल गया। कंपनी के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा, ‘पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाए।’ इस निर्गम में से 60 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक ने, 90 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक ने और बाकी 25 करोड़ रुपये यूको बैंक ने निवेश किए।
पतंजलि आयुर्वेद कोरोना संकट में भी खूब लाभ कमा रही है। कोरोना को ठीक करने के लिए कंपनी ने कई उत्पाद बाजार में उतारे हैं। खास बात यह है कि कंपनी के विज्ञापन मीडिया में छाए रहते हैं, इसके अलावा बाबा रामदेव भी अपने खास कार्यक्रमों से लोगों में छाए रहते हैं।