इंदौर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी इंदौर के संभागीय कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने महाराष्ट्र में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर-महाराष्ट्र के बीच चलने वाली बसों को 21 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया है। संभागीय कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से उपायुक्त परिवहन विभाग इंदौर संभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड को आदेश जारी किए।
संभागीय आयुक्त के अनुसार कोरोनावायरस का संक्रमण प्रभाव महाराष्ट्र तेजी से बढ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ रहा है। रविवार रात से मंगलवार रात तक संक्रमितों की संख्या 98 से बढकर 148 हो गई है। महाराष्ट्र में अब संक्रमितों की संख्या 42 हो गई।