नई दिल्ली । कोरोना का प्रकोप अब भी भारत में बना हुआ है।. कभी-कभी मामलों में कमी आने से कुछ राहत की सांस मिलती है। लेकिन अभी हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुए हैं। पिछले 24 घंटो में 45,674 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिनसे भारत के कुल कोरोना मामलों की संख्या 85,07,754 पहुंच गई है। वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो अब भारत में कोरोना से 559 नई मौतें हुई और कुल 1,26,121 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 3,967 मामलों की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,12,665 हैं। वहीं अगर उन लोगों की बात करें जो कोरोना से ठीक हुए हैं तो 78,68,968 लोग अब तक कोरोना मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटो में 49,082 लोग कोरोना रिकवर हो चुके हैं। भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर ही कोरोना का कहर बरकरार है, यूरोप में भी कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं।
अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है। यूरोप के कुछ देशों में फिर से लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है। महामारी की पहली लहर रोकने में कुछ हद तक सफल रहे यूरोपीय देशों में आंशिक या पूर्ण तालाबंदी के बावजूद कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड मामले 60 हजार के पार हो गए, 486 नए मामले सामने आए। वहीं, जर्मनी से संक्रमण रोकने के लिए एक महीने की आंशिक तालाबंदी लागू कर दी है।
जर्मनी में जारी चार सप्ताह की आंशिक तालाबंदी का पहला सप्ताह पूरा होने से पहले ही एक दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। शनिवार को यहां 19,059 नए मामले आए जो महामारी की शुरुआत से अब तक आए रोजाना मामलों में सर्वाधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियां आने के बाद भारत में भी कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है।