भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ स्थित एक प्रतिष्ठित प्रायवेट अस्पलात में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से एक युवक ने छलांग लगा ली। युवक के छलांग लगाते ही तत्काल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने कूदने के पहले अस्पताल में ही भर्ती अन्य लोगों और स्टाफ से बाहर निकलने का रास्ता पूछा था। हालांकि युवक ने छलांग क्यों लगाई। या ये हादसा था या खुदकुशी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने अनुसार भोपाल के एक प्रायवेट अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमित मरीज ने छलांग लगा ली। जानकारी के मुताबिक भेल निवासी देवेंद्र मालवीय (45) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में 29 अप्रैल को भर्ती किया गया था। जहां मंगलवार को युवक अस्पताल से बाहर निकलने का रास्ता लोगों से पूछ रहा था। इसके कुछ देर बाद युवक पांचवीं मंजिल पर जा पहुंचा और वहां से कूद गया। मृतक के कूदते ही अस्पताल की टीम उसे आईसीयू लेकर गई। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अस्पताल पहुंचा दिया है। अब इस मामले में पुलिस मेडिकोलीगल की मदद लेंगे।