ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिले के ईसागढ में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार 3 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय से भोपाल रेफर की गई एक महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसकी इलाज के दौरान इस महिला की मृत्यु हो गई है।
इसकी खबर फैलने के बाद प्रशासनिक अमला एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग ईसागढ महिला के घर पहुचे है, महिला का सैंपल भोपाल में ही लिया गया था।
अशोकनगर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे आर त्रिवेदिया ने बताया कि 3 दिन पहले ईसागढ में रहने बाली महिला (शांति बाई) को उपचार के लिय ईसागढ स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजा गया था । यहां से उसे भोपाल रैफर किया गया था। उपचार के दौरान कोरोना संदिग्ध होने पर उनका सैंपल लिया गया था। इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इसी दौरान उसके कोरोना पोजिटिब होने की रिपोर्ट आई । महिला के शव को भोपाल से नही लाया गया। साथ ही महिला के साथ गये उसके पति को भोपाल में ही कोरेण्टाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अमला महिला के निवास पर पहुंचा है। महिला की हिस्ट्री मालूम कि जा रही है।