भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) विवेक जौहरी ने प्रदेश के आईपीएस अफसरों को एक बार फिर से पत्र लिखा है। इस बार उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और दूसरे अफसरों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन कराएं। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो इसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक जवाबदेह होंगे।
डीजीपी जौहरी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों, सेनानियों, विशेष सशस्त्र बल और रेल पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया। डीजीपी ने कहा-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराने की जिम्मेदारी संबंधित पुलिस अधीक्षक की रहेगी। अगर इसके पालन में किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान सुरक्षात्मक उपाय जैसे प्रिवेंटिव मेडिसिन लेना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता और उपयोग, कार्यस्थल और वाहनों का सैनिटाइजेशन, वर्दी की स्वच्छता, कंटेनमेंट एरिया, कोविड अस्पताल में बिना पीपीई किट के ड्यूटी नहीं करना, मेस में बर्तनों और खाद्य सामग्री को सही ढंग से सैनिटाइज करना आदि निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
डीजीपी के पत्र के बाद पुलिस इकाइयों में पदस्थ पुलिस अफसरों के बीच हड़कंप मच गया है। अब सभी आईपीएस अफसर गाइडलाइन को मैदानी स्तर पर सख्ती से पालन कराने पर ध्यान दे रहे हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने गाइडलाइन का पालन आज से ही शुरु कर दिया है। भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों से कहा है कि वह ड्यूटी के दौरान गाइडलाइन का पालन करें।