ग्वालियर मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों के कक्षा एक में प्रवेश लेते समय ही जाति प्रमाण-पत्र बनाकर दिए जा रहे हैं। जिले में कलेक्टर श्री पी नरहरि के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम श्री अखिलेश जैन, श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहर सिंह सिकरवार व डीपीसी श्री संजीव शर्मा, तहसीलदारगण के अलावा राजस्व, शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन तथा लोक सेवा केन्द्रों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि आगामी शुक्रवार को लोक सेवा केन्द्रों पर शिविर लगाए जायें, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व विभाग के पटवारी स्तर तक के कर्मचारी शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लोक सेवा प्रबंधन व लोक सेवा केन्द्रों के व्यक्ति मौजूद रहेंगे। जिले में 8 लोक सेवा केन्द्र हैं प्रत्येक केन्द्र पर चार-चार संकुल केन्द्रों से संबंधित स्कूलों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जायेंगे। शेष संकुलों के बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र हेतु प्रथम कैम्प के पश्चात आगामी बुधवार व गुरूवार को पुनः कैम्प लगाए जायेंगे। श्रीमती मुखर्जी द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि जाति प्रमाण-पत्र फीडिंग में देरी पाई जाती है तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने शिक्षकों को भी पूर्ण आवेदन भरवाने के निर्देश दिये।