ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा जीएसटी के जटिल प्रावधानों के सरलीकरण की मांग को लेकर 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद में सभी व्यापारिक संगठनों के सहयोग से ग्वालियर बंद पूरी तरह शांतिपूर्वक सफल रहा। ग्वालियर व्यापार मेला पूरी तरह से बंद था एवं मॉल भी बंद रहे। सभी बाजारों की एसोसिएशन्स, बाजारों के संयोजकों ने विभिन्न बाजारों को बंद रखकर अभूतपूर्व व्यापारिक एकता का परिचय दिया। कैट के पदाधिकारियों ने उन सभी व्यापारियों के प्रति आभार जताया है जिन्होंने बंद में अपना सहयोग किया और कहा है कि यदि यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा तो आप सबका सहयोग अपेक्षित है।

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग ने बताया कि बंद को लेकर प्रातः 9 बजे व्यापारियों ने इंदरगंज चौराहे पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में विभिन्न बाजारों में रैली निकाली और इस रैली का नेतृत्व दीपक पमनानी, कृष्ण विहारी गोयल ने किया।

यह रैली दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार, पाटनकर बाजार, महाराज बाडा, गाँधी मार्केट, जनकगंज, नई सडक, गस्त का ताजिया, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, किला गेट, हजीरा, तानसेन रोड, पडाव, रेल्वे स्टेशन, थाटीपुर, बारादरी मुरार, सदर बाजार, गोला का मंदिर, जयेन्द्रगंज होते हुए इंदरगंज चौराहे पर समाप्त हुई। उल्लेखनीय है कि विभिन्न बाजारों के अध्यक्ष सुबह ही अपने-अपने वाहनों के साथ इंदरगंज चौराहे पहुंचे और रैली में शामिल हुए। जिन बाजारों को जिम्मेदारियां दी गई थीं उन बाजारों ने भी पूरी सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह किया और व्यापारियों से बंद में सहयोग करने का आग्रह किया। कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रीना गांधी, बबीता डाबर, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव महेश गर्ग, राजू कुकरेजा, जिला उपाध्यक्ष संजय कट्ठल, विवेक जैन, विकास हरलालका, गोपाल जायसवाल, जनसंपर्क अधिकारी नीरज चौरसिया, कैट की कोर टीम के सदस्य ललित नागपाल, समीर अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, उदित चतुर्वेदी, जय संचेती, अभिषेक गोयल सनी, राहुल अग्रवाल, अजय मेहता, महेन्द्र साहू आदि ने अलग-अलग क्षेत्रों में बंद कराने के लिए प्रयास किये। उपनगर ग्वालियर में जवाहर जैन, राजेन्द्र जैन, उपनगर मुरार में मुकेश अग्रवाल, प्रतीक जैन, महेश गुप्ता, विजय खंडेलवाल, जयप्रकाश मुखरैया, मनोज राठौर, राजू जैन, अरुण बंसल, अमित सेठी, नवरतन अतरोलिया, जयेन्द्रगंज में साकेत आनंद, सुनील बंसल, गालव डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की ओर से विपिन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल भूपेन्द्र श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बंसल ने नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, जनकगंज में श्री दिलीप खंडेलवाल, पारस जैन, अनिल मलिक, नई सडक पर आशीष जैन, गालव शिवहरे, दौलतगंज में आशुतोष त्रिवेदी, शिन्दे की छावनी पर लखमीचंद ठक्कर, नया बाजार में विजय जाजू, अंकुर अग्रवाल, इंदरगंज चौराहे पर राजू चड्ढा, संजय जैन बोने, रानी बंसल, मोर बाजार में अर्जुन जैसवानी, मनोज ढींगरा, शैलेष मित्तल, छत्री मंडी में आलोक जैन सहित विभिन्न बाजारों में अलग-अलग व्यापारी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र का बाजार बंद करने में मदद की। रेल्वे स्टेशन पर सुनील राजपूत, मनोहर जैन ने बाजार बंद कराये।  कैट के इस बंद में सैकडों व्यापारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें हरिबाबू अग्रवाल, मनीष बांदिल, राजकुमार गुलसानी, योगेश गोयल, परसराम इसरानी, राजेश गुप्ता, शैलेष मित्तल, जगदीश खरया, दीपक गुप्ता, हरिशंकर अग्रवाल, राम गोयल, पंकज गोयल, प्रदीप भवानी, राजकुमार गर्ग, राजेश जैन, अनिल अग्रवाल, भरत जोतवानी, परसराम साहू, सौरभ बंसल, पुनीत राठौर, अनिल अग्रवाल, राममंदिर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामकिशोर गुप्ता, सचिव रवि गर्ग, अंकुर अग्रवाल सहित कैट पदाधिकारियों ने इस बंद को सफल बनाने में अभूतपूर्व सहयोग दिया।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सभी व्यापारियों का बंद में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *