नई दिल्ली
केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 8,135 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई जबकि 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 771 हो गई है। केरल में हाल के हफ्तों में नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और 11 सितम्बर को संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई थी। सात महीने पहले राज्य में भारत का पहला कोरोना वायरस का मरीज मिला था, जब चीन के वुहान से लौटी मेडिकल की एक छात्रा वायरस से संक्रमित पाई गई थी। 24 सितम्बर को संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख हो गई जिसके बाद सरकार ने चेतावनी जारी की कि जो लोग सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे एहतियाती उपाय नहीं बरत रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं और बृहस्पतिवार को 105 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या आठ हजार से अधिक सामने आई है। बुधवार को 123 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 8,830 मामले सामने आए थे जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले थे। कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या जहां दो लाख तीन हजार 241 हो गई है वहीं अभी तक एक लाख 31 हजार 52 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। इनमें 2,828 लोग बृहस्पतिवार को महामारी से ठीक हुए। वर्तमान में 72,339 लोगों का इलाज चल रहा है । राज्य में पिछले कुछ हफ्ते से महामारी काफी तेजी से फैली है। कोझिकोड में सर्वाधिक 1072 मामले सामने आए जिसके बाद मलप्पुरम में 968 और एर्नाकुलम में 934 मामले सामने आए हैं। विजयन ने कहा कि तिरूवनंतपुरम में 856 मामले सामने आए जिनमें अधिकतर 40 वर्ष से कम उम्र के लोग हैं। उन्होंने कहा कि करीब 771 लोगों की इससे मौत हुई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *