ग्वालियर। ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आज उस समय हंगामे की स्थिति बन गयी, जब संविदा प्रेरक शिक्षक संघ ग्वालियर के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री , केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंडाल में अपनी मांगों और 15 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायतों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने महिला और पुरूष शिक्षकों को हल्का बल प्रयोग कर भगाया।
केन्द्रीय मंत्री एम वेंकय्या नायडू, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह जब स्थानीय फूलबाग पर विकास पर्व एवं अंत्योदय मेले के लिए बनाए गए मंच पर बैठे थे तभी अचानक संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के सदस्यों पदाधिकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी।वे स्वयं के पंद्रह माह से रूका वेतन तत्काल दिए जाने, संविदा प्रेरक शिक्षकों को नियमित करने, एसएस थ्री के समान वेतन देने, तेरह सीएल छुटिटयों की पात्रता देने,
महिला प्रेरकों को प्रसूति अवकाश देने, शिक्षा विभाग में संविलियन करने की मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी देख पुलिस मौके पर पहुंची और सभी महिला पुरूष शिक्षकों को धकियाकर मौके से मैदान से बाहर किया।इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष निरंजन सिंह घुरैया, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव राजीव पाठक सहित लगभग तीन दर्जन शिक्षक मौजूद थे।