माली। विश्‍व मे तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच पश्चिम अफ्रीकी देश (Western African Country) मोरक्को में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां रहने वाली 25 साल की हलीमा सिसे ने 9 बच्चों को मोरक्को में जन्म देकर डॉक्टरों को हैरान कर दिया। जब हलीमा का माली में अल्ट्रासाउंड हुआ था। तब उसमें सिर्फ 7 बच्चों के जन्म की जानकारी मिली थी जबकि डिलीवरी के समय 9 बच्चों का जन्म हुआ है। इस खबर से से हर कोई हैरान है. वहीं मार्च में हलीमा को डॉक्टरों ने विशेषज्ञ देखभाल बताई थी जिसके चलते वो मोरक्को आ गई और वहां पर उसकी डिलीवरी हुई है।

  शुरू में यह माना गया था कि महिला के पेट में 7 बच्‍चे हैं। हालांकि उसने 9 बच्‍चों को जन्‍म दिया है. अब तक 6 बच्‍चों के एक साथ सफलतापूर्वक जन्‍म देने की घटना को दुर्लभ माना जाता था लेकिन अब महिला ने 9 बच्‍चों को जन्‍म दिया है। इस बीच मोरक्‍को के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्‍ता राचिड कोउधारी ने कहा कि उन्‍हें देश के किसी अस्‍पताल में इतने बच्‍चों को जन्‍म देने की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक साथ 9 बच्चों का जन्म होने वाली बात को काफी दुर्लभ माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला की हालत अभी ठीक है।   7 की जगह 9 बच्चों का हुआ जन्म

  माली में किए गए अल्ट्रासाउंड के मुताबिक 7 बच्चों का जन्म होना था जबकि डिलीवरी के समय 9 बच्चों का जन्म हुआ. ये सारे बच्चे ऑपरेशन से हुए हैं. ये डॉक्टरों के मुताबिक काफी दुर्लभ संयोग है, जिसमें कुछ बच्चों का पता आखिरी समय तक नहीं चल पाता है. माली के स्वास्थ्य मंत्री फांटा सिबी ने अपने बयान में बताया कि हलीमा ने नवजात बच्चों में पांच लड़कियों और चार लड़कों को जन्म दिया है और मां समेत सब बच्चे स्वस्थ हैं. स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक डॉक्‍टरों ने हलीमा के स्‍वास्‍थ्‍य और बच्‍चों के जिंदगी को लेकर चिंता जताई है. माली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही देशों में शुरू में हुए अल्‍ट्रासाउंड में पता चला था कि हलीमा के पेट में 7 बच्‍चे हैं. हालांकि उन्‍होंने कुल 9 बच्‍चों को जन्‍म दिया है. सिबी ने माली और मोरक्‍को की स्‍वास्‍थ्‍य टीम को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी है.5 बेटियां और 4 बेटों को दिया जन्म

  5 बेटियां और 4 बेटों को दिया जन्म   माली की स्वास्थ्य मंत्री फंटा सिबी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मां हलिमा सिससे और सभी 9 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, हालांक अभी डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि ‘ऑपरेशन करने के बाद सभी बच्चों का जन्म हुआ है। महिला हलिमा सिससे ने 5 बेटियों और 4 बेटों को जन्म दिया है।’ वहीं, माली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ‘महिला ने मोरक्को के एक अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया है और कुछ हफ्ते बाद मां और सभी बच्चे वापस माली लौट आएंगे।’ हालांकि, स्थानीय मीडिया ने महिला और सभी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है।

  दुर्लभ है मामला माली सरकार ने हालांकि महिला के 9 बच्चों के जन्म देने की पुष्टि कर दी है लेकिन अभी तक मोरक्को प्रशासन ने महिला के 9 बच्चों के जन्म देने की पुष्टि नहीं की है। मोरक्को प्रशासन के प्रवक्ता रिचिड कोउधारी कहा है कि उन्हें अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि उनके यहां किसी महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया है। वहीं, माली सरकार ने कहा है कि महिला के साथ माली के एक डॉक्टर को भी भेजा गया था जो सरकार के सीधे संपर्क में है और महिला की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, माली स्वास्थ्य मंत्री फंटा सिबी ने 9 बच्चों को जन्म देने के लिए महिला को बधाई दी है। माली की स्वास्थ्य मंत्री ने माली सरकार और मोरक्को के उस अस्पताल के डॉक्टरों को भी बधाई दी है, जिन्होंने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और मां सहित सभी बच्चों को बचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *