छतरपुर।  छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में आज मंगलवार- बुधवार रात की दरमियान दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया । यहां बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई वही 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस (Chhatarpur Police) मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेज दिया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा का है।यहां बीती रात 2 बजे बारात में आई एक कार अनियत्रित होकर कुँए में गिर गई और लोगों की चीख-पुकार निकल गई। मदद की गुहार लगाते लगाते और कुएं में पानी होने के चलते  6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बारात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महोबा के स्वासा गाँव से आई थी। घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन के सहारे कुएं से कार को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *