रावतपुरा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस आज अपनी काकी श्रीमती शोभा फडनवीस एवं महाराष्ट्र भाजपा के सचिव संजय पाठक केे साथ रावतपुरा धाम में पधारें। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का रावतपुरा ट्रस्ट के सचिव अतुल तिवारी, शैलेन्द्र भदौरिया, बंटी राणा ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री फडनवीस ने रावतपुरा हनुमान मंदिर एवं रामराजा मंदिर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद यज्ञ शाला में पहुंचकर मुख्यमंत्री फडनवीस ने आहूतियां अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री फडनवीस ने संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार से भेंट कर उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। गुरूदेवश्री ने इस अवसर पर उनको शाल श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर रावतपुरा में पत्रकारों से चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा कि आज मैं सामाजिक कुंभ एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शामिल होने आया हूं। मैंने भगवान रावतपुरा हनुमान जी के दर्शन किये। बहुत ही अच्छा दर्शन हुआ है। इस धाम में जो कार्य चल रहे है उसकी जानकारी जो अभी मुझे अभी मिली वह प्रशंसनीय है उसे देखकर मन हर्षित हो गया है। मुझे यह बताया गया कि 25 से 30 साल पहले यह क्षेत्र बिल्कुल बीहड़ था दिन में भी कोई आदमी यहां से नहीं निकलता था। लेकिन गुरूदेवश्री के आर्शीवाद से यह क्षेत्र पूरा हरियालीमय हुआ और रावतपुरा धाम देश का एक प्रसिद्ध धाम बना। यह सब गुरूदेवश्री के आर्शीवाद के सहारे ही संभव हुआ है। गुरूदेवश्री ने इस कंुभ के माध्यम से सारे समाज को एक साथ लाने का जो प्रयास किया है उसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है। इस कुंभ से निश्चित रूप से भाईचारा बढेगा। मैं काफी समय से रावतपुरा धाम आने की सोच रहा था, क्योंकि यहां के बारे में मैंने काफी सुन रखा था। लेकिन ईश्वर का आर्शीवाद है, आज मैं यहां पर दर्शन करने के लिये उपस्थित हूं। आज वास्तव में कह सकता हूं कि रावतपुरा भी देश का प्रसिद्ध धाम है। इस कुंभ की भावना निश्चित रूप से यह साबित हो रहा है कि अपना देश आगे बढ़े और सभी लोग भाईचारा के साथ रहें। इसलिये मैं आयोजन समिति को भी बधाई देना चाहता हूं और मैंने गुरूदेवश्री को भी महाराष्ट्र आने का निमंत्रण दिया है।