नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी नहीं चाहती कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का कोई सहयोगी दल गठबंधन से अलग हो जाए। जनता दल (यूनाइटेड) के साथ बढ़ते तनाव के कारण गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच राजनाथ ने कहा, “संकट दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नहीं चाहते कि कोई भी घटक दल गठबंधन छोड़कर जाए। घटक दलों की अलग विचारधारा है, विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग मत हो सकते हैं।”
राजनाथ ने इंडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प्स में संवाददाताओं से कहा, “हम साथ बैंठेंगे और जद (यू) के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर मतभेद खत्म करने का प्रयास करेंगे।” भाजपा की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की संभावना के बीच भाजपा और जद (यू) आमने-सामने हैं। जद (यू) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं हैं। वह स्पष्ट कर चुके हैं कि इस पद के लिए उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष छवि के किसी व्यक्ति को ही समर्थन देगी। उन्होंने भाजपा से प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार जल्द घोषित करने के लिए भी कहा है।