ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर अगर आपको किसी जरूरी काम से जाना है तो बाइक पर अकेले ही जाएं। यात्री वाहनों में भी एक सवारी से ज्यादा बैठी मिलती है तो वाहन का परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने फरमान जारी किया है कि आज 23 मार्च से बस, तीन पहिया वाहन और दुपहिया वाहन पर सिर्फ वाहन चालक ही रहेगा पीछे की सीट पर साथी को नहीं बैठा सकेंगे। अगर इसके बावजूद किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

कोरोना वायरस जैसी महामारी से शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए परिवहन विभाग कड़े कदम उठा रहा है जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि बाहर से आने वाली और यहां से जाने वाली बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। शहर में संचालित होने वाली यात्री बसें, टेम्पो और तीन सवारी वाली ऑटो में सिर्फ एक यात्री ही सफर करेगा। एक सीट पर दूसरा यात्री बैठा मिलता है तो परिवहन विभाग के अधिकारी वाहन चालक पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए ड्राइवर का लाइसेंस और परमिट निरस्त कर देंगे। विभाग के अफसरों द्वारा दुपहिया वाहन चालक पर भी यह फरमान जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि तीन सवारी और दो सवारी वाली सीट पर एक यात्री ही बैठेगा। परिवहन विभाग द्वारा शहर में होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। विभाग द्वारा यह फरमान आगामी आदेश तक लागू होगा।

जनता कर्फ्यू के चलते रेलें बंद हैं और बसों के पहिए थमे हुए हैं, लेकिन जो रेल रात में चली थीं, वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। रेल से उतरने वाले यात्रियों की संख्या न के बराबर रही लेकिन इन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा। टेम्पो, ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को पैदल ही जाना पड़ा, तो कुछ लोगों के परिचित अस्पताल में भर्ती हैं वह भी आज परेशान हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *