भोपाल। सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये राज्य सरकार ने अनेक फैसले किये हैं। प्रदेश में किसानों को कृषि कार्य के लिये शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है। सहकारिता मंत्री श्री बिसेन आज मण्डला में जिला सहकारी बैंक की 3 शाखा भवनों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री देवसिंह सैयाम भी मौजूद थे।
सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि पहली जून से प्रदेश में बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को एक रुपये किलो गेहूँ और दो रुपये किलो चावल मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश को श्रेष्ठ राज्य के रूप में पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने इसे प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। केन्द्रीय सहकारी बैंक मण्डला की गौरखपुर, निवास और शहपुरा शाखा में भवन बनाये जा रहे हैं।