नई दिल्ली। अब अगर आप अपनी प्राइवेट कार में भी बिना मास्क के पाए जाते हैं तो चालान कट सकता है और हिरासत में भी लिया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने यह गाइडलाइन टू वीलर वालों पर कार्रवाई करने के लिए की है। दरअसल ज्यादातर लोग अपनी बाइक से बिना मास्क के घूमा करते हैं। अभी कार वालों पर सबसे ज्यादा जुर्माना लगाया जा रहा है। अगर कार में दो लोग हैं तो मास्क लगाना जरूरी है। पुलिस का कहना है कि हालांकि कार अपना प्राइवेट स्पेस है लेकिन अगर गाड़ी में एक से ज्यादा लोग हैं तो इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इस समय दिल्ली में पुलिस एक दिन में 1200 से 1500 चालान मास्क न पहनने की वजह से काट रही है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग रिहाइशी इलाकों के आसपास नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर लोग यही बहाना बनाते हैं कि वे छोटे से काम के लिए कुछ देर के लिए ही घर से निकले थे। एक अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि कार में बैठा शख्स सुरक्षित रहता है फिर भी जब वह कार का शीशा खोलता है तो एसी की हवा बाहर जाती है और ऐसे में लोगों को इन्फेक्शन हो सकता है।’
पुलिस ने बताया कि कुछ लोग चेहरे पर रुमाल बांध लेते हैं और कुछ लोग मास्क को नीचे खिसकाकर ठुड्डी पर लगा लेते हैं। ऐसे लोगों का भी चालान किया जाएगा। डबल लेयर मास्क होना जरूरी है और मुंह, नाक पूरी तरह से ढके होने चाहिए। इसके लिए रुमाल कोई विकल्प नहीं है। ऐसे लोगों का भी चालान किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अगर कोई वैलिड कारण देता है तो उसे मास्क उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन बिना वजह ऐसा करने पर उसे हिरासत में भी लिया जा सकता है।