हरदा ! मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय से लगभग पंद्रह किलोमीटर दूर माचक नदी में ट्रेन हादसे हो गए हैं। मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस और जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। कामायनी के 5 डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के 2 डिब्बे नदी में गिर गए हैं। एक नदी पर बने रेलवे के पुल पर आज देर रात्रि में एक ट्रेन के लगभग पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना के बाद रेलवे के साथ ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। लगातार बारिश के कारण बाढ के चलते हरदा जिला मुख्यालय का लगभग सभी स्थानों से सडक संपर्क बंद है।
यहां पहुंची प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस क्रमांक 11071 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। यह घटना रात्रि में लगभग साढे ग्यारह बजे के बाद होने की सूचना है।
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन हरदा जिले के खिरकिया स्टेशन से लगभग साढे ग्यारह बजे रवाना हुयी और उसे लगभग बीस मिनट बाद हरदा पहुंचना था लेकिन इन दोनों स्टेशनों के बीच कुडावा गांव के समीप माचक नदी पर बने पुल पर इसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल यात्रियों के बारे में या घटना के संबंध में और अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
सूचना मिलते ही हरदा स्टेशन पहुंचे कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने यूनीवार्ता को बताया कि कामायनी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। लेकिन हरदा जिला मुख्यालय का सभी स्थानों से सडक संपर्क बाढ के कारण बंद पडा है।
इस बीच रेलवे सूत्रों ने बताया कि इटारसी से एक विशेष राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की गयी है। रात्रि और बाढ के हालात होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।