भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश की जनता से धोखा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने जनता के हितों की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था, जिससे भाजपा ने सरकार में आने के बाद फिर से प्रारंभ किया है। चौहान ने गुना जिले के बमोरी, सागर के जैसीनगर और रायसेन जिले के गैरतगंज में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए यह बातें कहीं।  

उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी उम्मीदवार का चुनाव नहीं है, बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह का चुनाव है। उन्होंने कहा कि वे विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे, लेकिन आप भी भाजपा को जिताने में कोई कसर न रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर काम के लिए पैसे की कमी का रोना रोती रहती थी, लेकिन उनके खजाने में कोई कमी नहीं है। अब मध्यप्रदेश सरकार हर किसान को 4 हजार रुपये की अतिरिक्त सम्मान निधि देगी और हर किसान को अब 10 हजार रुपए मिलेंगे।  

उन्होंने कहा कि आने वाले तीन सालों में प्रदेश का गरीब पक्के मकान में रहेगा। हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर नलों के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सस्ते अनाज की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन हमने इसे फिर से शुरू किया और राशन के लिए पात्र सभी लोगों के नाम सूची में जोड़ने के निर्देश प्रशासन को दिये हैं। उन्होंने कहा कि आज ही 101 करोड़ रूपये की राशि प्रतिभावान छात्रों के खातों में लेपटॉप के लिए अंतरित की गयी है।  

साथ ही 5 लाख 77 हजार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की प्रथम किश्त उनके खाते में अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 77 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान सभा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया और कहा कि जिसने भी सिंधिया परिवार के साथ धोखा किया, उसको सिंधिया परिवार ने करारा जबाव दिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में युवाओं पर अत्याचार हुआ, तो मेरी दादी विजयाराजे सिंधिया ने सरकार गिरा दी।  

मेरे पिता को ललकारा गया, तो उन्होंने विकास कांग्रेस बनाकर करारा जबाव दिया। इस बार भी कांग्रेस सरकार जनता से किए हुए वादों से मुकर गई थी और युवा तथा किसानों के हितों का ध्यान नहीं रख रही थी। हमें मजबूरी में ऐसी सरकार गिरानीं पड़ी। सिंधिया ने कहा कि सरकार-सरकार में फर्क होता है। एक कांग्रेस सरकार थी जिसने सिर्फ वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार किया। दूसरी कमल की सरकार है, जिसने सिर्फ 5 महीने में ही वो करके दिखाया जो कांग्रेस सरकार 15 महीनों में नहीं कर पायी। चौहान ने 37 लाख गरीबों को एक रूपए किलो में अनाज उनके घर में पहुंचाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *