नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बड़ा खुलासा करते हुये बताया की उन्होंने क्यो कांग्रेस छोड़ दी। सिंधिया ने खुलासा करते हुये कहा कि कांग्रेस में युवाओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। लगातार युवाओं की युवाओं की अपेक्षा की जा रही थी। और पिछले एक साल से तो युवाओं की बात कही सुनी ही नही जा रही थी। वहीं प्रदेश सरकार में व्याप्त भृष्टाचर और वचनपत्र किये गए वायदों का उल्लंघन किया जा रहा था।सिंधिया ने कहा कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर के सरकार में आई थी।
लेकिन सारे बड़े वादों को किनारे कर दिया। प्रदेश में किसान बेहाल हैं।कर्ज माफी हो ही नहीं रही हैं।और अगर सरकार में भृष्टाचार के खिलाफ बोल दो तो उसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिये मैंने कांग्रेस को छोड़ा। बता दे मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस की तरफ से उनके लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 मार्च को कांग्रेस का दामन छोड़ BJP जॉइन कर ली हैं।और इसी के साथ उनके समर्थक विधायक और कार्यकर्ताओं का भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हैं।