भोपाल ! भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह शेख ने आज कहा कि देश में आजादी के बाद से कांग्रेस अधिकांश समय केन्द्र में सत्ता में रही और उसने अल्पसंख्यकों को ..वोट बैक.. मानकर छला है।
उन्होंने यहां एक बयान मे कहा कि तुष्टीकरण की पक्षधर कांग्रेस ने ..सच्चर कमेटी.. का गठन किया। लेकिन कमेटी के निष्र्कष से यह बात जाहिर हो चुकी है कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का सियासी उपयोग किया है। कमेटी के निष्र्कष में यह भी ज्ञात हुआ कि अल्पसंख्यकों की बदहाली के लिए कांग्रेस कितनी जिम्मेदार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रारंभ से ही अल्पसंख्यकों को बहलाकर कांग्रेस ने अपनी सियासी महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया और उन्हें तरक्की के रास्ते पर नहीं बढाया लेकिन अब अल्पसंख्यक वर्ग जागरुक हो चुका है।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .राजग. की सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए किये गये सराहनीय काया6 से अल्पसंख्यक वर्ग भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित हुआ और साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की र्सवस्पर्शी योजनाओं से अल्पसंख्यक वर्ग भी लाभान्वित हुआ है। इससे अल्पसंख्यक वर्ग का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति पक्का हुआ है।