दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय भारतीय विद्या पीठ झांसी रोड पर कल्चुरी राय शिवहरे समाज के 5 लाख रूपये लागत के सामुदायिक भवन का समारोह पूर्वक भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राय बस के श्री कैलाश राय द्वारा की गई।
कार्यक्रम में पहुंचने पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का कल्चुरी समाज ने पुष्पहारों से स्वागत किया। जनसंपर्क मंत्री ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मेवालाल राय द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्त्म मिश्र ने अपने उदवोधन में कहा कि कल्चुरी राय शिवहरे समाज व्यापारिक दृष्टिकोण वाला संपन्न और समृद्व समाज है। समाज खूब तरक्की करे आगे बढे हमारा भरपूर सहयोग रहेगा। उन्होने सामाजिक बंधुओं से अनुरोध किया कि सामुदायिक भवन के साथ स्थल पर वृक्षरोपण जरूर करें। कार्यक्रम के प्रांरभ मे जनसंपर्क द्वारा शिलापटिटका का अनावरण किया। भमिपूजन कार्यक्रम पंडित कमलेश दुबे ने कराया। कार्यक्रम स्थल पर अवधेश नायक, विक्रम सिंह बुंदेला, सुभाष अग्रवाल, विनय यादव, योगश सक्सेना, जीतू कमरिया, सतीष यादव, मौलाना तैयव खान के अलवा कल्चुरी समाज के कैलाश राय, मेवालाल, नरेन्द्र शिवहरे, जीतेन्द्र राय, अमित महाजन, क्रांति राय, विनोद शिवहरे, भज्जू राय, अखिलेश राय, भीम राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *