ग्वालियर । स्वतंत्रता दिवस पर एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह में आने वाले शहरवासियों और विशेष आमंत्रित सदस्यों के लिये प्रवेश व्यवस्था पृथक-पृथक रखी जायेगी। जिससे आम जन को समारोह स्थल पर पहुँचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही प्रांगण में स्वच्छता बनाए रखने के लिये विशेष प्रयास किए जाएँ, यह निर्देश कलेक्टर राहुल जैन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान दिए गए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसके गरिमापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की होती है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिकों, शहरवासियों और आम नागरिकों के प्रवेश के लिये पृथक-पृथक प्रवेश द्वार बनाने, पब्लिक और व्हीआईपी पार्किंग की व्यवस्थायें भी पृथक-पृथक करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और आम नागरिकों द्वारा खाद्य सामग्री और उसके खुले हुए रेपर मैदान में न डाले जाएँ, इसके लिये सभी महत्वपूर्ण स्थलों के समीप डस्टबिन रखे जाएं। साथ ही नगर निगम के वॉलिन्टियर नियमित रूप से मैदान में भ्रमण कर कचरा एकत्र करेंगे।
जैन ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने और उनका उत्तरदायित्व बोध कराने का कार्य भी उदघोषकों द्वारा नियमित रूप से किया जाता रहेगा। कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से आयोजित की जायेगी।