ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम नावली में एक नवविवाहिता ने अपने पति की दीर्घ आयु की कामना के लिए पहली साल व्रत रखकर उसकी सभी औपचररिकताऐं पूरी करने के बाद फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
ग्राम नावली निवासी श्रीमती सविता संखवार 20 वर्ष ने शनिवार को पति की दीर्घ आयु के लिए करवॉं चौथ का व्रत ररवा देर शाम को पूजा अर्चना की और रात्रि को अपने पति वीरसिंह संखवार की मौजूदगी में चॉंद देखकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोडा। रात्रि में पति शराब पीकर आया और पति-पत्नी में विवाद हो गया तो वीरसिंह घर के बाहर सो गया और सविता अपने कमरे में सोने चली गई। जहां सविता ने देर रात्रि को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। कल सुवह पुलिस को जब सुचना मिली तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। सविता के मायके वालों के आने के बाद आज पुलिस ने शव का परीक्षण कराया तथा शव को ससुरालीजनों के सुपुर्द कर दिया।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंह का पुरा निवासी सविता का विवाह भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम नावली निवासी वीरसिंह के साथ जून 2014 में हुआ था। नवविवाहिता सविता का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सुवह उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।