ग्वालियर। शहर में संचालित हो रही राशन की दुकान से बांटा जाने वाला राशन दुकानदार द्वारा कम तौल कर दिया जाता है तो ऐसे ग्राहक तत्काल ही सामान का वीडियो बनाकर डीएम व फूड कंट्रोलर के वाट्सअप करें व कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत मिलते ही संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में जारी लॉकडाउन के चलते बाजार बंद है, ऐसे में शहर में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड व अन्य योजना के तहत पात्र खाद्यान्न पर्ची धारकों को शहर में संचालित हो रही 253 राशन की दुकानों से राशन का वितरण जिला प्रशासन फूड महकमे की देखरेख में करा रहा है। ऐसे में किसी उपभोक्ता को दुकानदार द्वारा दिया गया राशन कम निकलता है तो ऐसे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऐसे पीडि़त उपभोक्ता वीडियो बनाकर या फिर अपनी शिकायत कंट्रोल रुम में दर्ज कराएं। शिकायत मिलते की संबंधित इलाके के इंसीडेंट कमांडर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दोषी पाए जाने पर दुकानों को सील करेंगे।

शहर में रहने वाले हजारों लोग जिनके पास एपीएल या बीपीएल की पात्रता का राशन कार्ड नहीं है, ऐसे सैकड़ों लोगों की भीड़ दस्तावेज लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित फू ड विभाग के कार्यालय जा पहुंची। फूड विभाग कार्यालय पहुंचे लोगों को कार्यालय में मौजूद अफसर से लेकर बाबू तक समझाइश देते रहे कि राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें या संबंधित तहसील में लिखित आवेदन अभिलेख के साथ जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *