इंदौर। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे मप्र नदी संरक्षण न्यास के पूर्व अध्यक्ष नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को गुरुवार जमानत मिल गई।
उनके वकील रविन्द्र कुमार पाठक के मुताबिक 5 लाख की बैंक ग्यारंटी के साथ कम्प्यूटर बाबा को एसडीएम कोर्ट द्वारा जमानत दी गई।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले उनका जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया था। ज्ञात रहे कि कंप्यूटर बाबा गत 08 नवंबर से जेल में बंद हैं। जिला प्रशासन ने उनके आश्रम और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दौरान शांति भंग करने की आशंका के चलते कम्प्यूटर बाबा को गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में हैं।