सीहोर। सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं के लिए स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज भोपाल संभाग के कमिश्नर श्री एस.बी. सिंह ने बिलकिसगंज और चंदेरी (पीपल्यामीरा) केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
भोपाल संभाग के कमिश्नर श्री एस.बी.सिंह आज बिलकिसगंज और चंदेरी ई उपार्जन केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने तौल व्यवस्था, उपार्जित गेहूं का परिवहन, बारदानों की स्थिति आदि की जानकारी हासिल की। कमिश्नर ने माश्चर मीटर के माध्यम से गेहूं की नमी आंकने की प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने केन्द्रों पर मौजूद किसानों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर किसानों के लिए की गई पेयजल, गुड-चना सहित अन्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं की सराहना की। कमिश्नर ने शिकायत एवं सुझाव पंजियों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने जिले में ई-उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सहूलियत के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं से कमिश्नर को अवगत कराया। उन्होंने नमीयुक्त बारदानों को धूप में सुखाने के निर्देश केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए।
चन्देरी के सरपंच श्री भगवान सिंह, श्री अर्जुन सिंह, श्री निर्मल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर कमिश्नर का स्वागत किया। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसडीएम श्री हृदेश श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. जैन, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री खान, पर्यवेक्षक श्री के.एस.किरार, तहसीलदार श्री राजेन्द्र पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।