भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अब गिनती के ही दिन बचे हैं। ऐसे में वोटर्स को रिझाने के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रोज एक ट्वीट कर रहे हैं। शुक्रवार को जहां प्रदेश में पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ और भत्ते देने का वादा करने वाले कमलनाथ ने आज ट्वीट करके एक और वादा किया है।
अपने इस ट्वीट में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी सुविधा देने की बात कही है। इसके अलावा प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के इरादे से मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज के लिए अलग केंद्र बनाएंगे। इन केंद्रों के माध्यम से मुफ्त इलाज देकर हम प्राइवेट अस्पतालों के भारी-भरकम बिल से आम जनता को राहत देंगे।
एक दिन पहले ही कमलनाथ ने ट्वीट करके मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए भी बड़ा वादा किया था। उन्होंने लिखा था कि, पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। पचास हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को भी दूर करने की बात कही थी। वहीं हर महीने 5 हजार का आवास भत्ता देने का भी वादा किया था।