भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया अब दूरियां बढती ही जा रही है। 30 नवंबर को मुरैना में विधायक बनवारी लाल शर्मा के यहां आयोजित विवाह समारोह में इस पर मुहर भी लग जाएगी। इस समारोह में सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों आएंगे लेकिन दोनों की मुलाकात नहीं होगी। सीएम का कार्यक्रम आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ इस तरह अपना कार्यक्रम डिजाइन किया कि दोनों का आमना-सामना भी नहीं होगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ 30 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे भोपाल से राजकीय विमान से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे और 12.45 बजे हवाई अड्डे पर आएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आकर दोपहर एक बजे तक शहर में रहेंगे। 1 बजे मुरार में पूर्व विधायक मदन कुशवाह के घर से वे नरवर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ग्वालियर से एक बजे हेलीकॉप्टर से मुरैना जाएंगे और वहां विधायक बनवारीलाल शर्मा के घर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर दो बजे ग्वालियर लौटेंगे और यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। सिंधिया दोपहर बाद 4.15 बजे नरवर से रवाना होकर शाम 7 बजे मुरैना पहुंचेंगे और विधायक बनवारी लाल शर्मा के यहां आयोजित समाारोह में शामिल होकर शताब्दी से दिल्ली रवाना होंगे।

ग्वालियर व्यापार मेले के व्यापारियों को उम्मीद थी कि दोनों के मुलाकात होगी और व्यापार मेले को टैक्स छूट पर फैसला हो जाएगा और मेले में पिछले साल की तरह कारोबार हो सकेगा परंतु इस दोनों के दौरा कार्यक्रम जारी होने के बाद सबसे ज्यादा यदि कोई सबसे ज्यादा निराश हुआ है तो वो केवल ग्वालियर मेले का व्यापारी समाज। सबको पता है कि सरकार के खजाने में पैसा नहीं है। सरकार इस बार ग्वालियर व्यापार मेला में सेलटैक्स में छूट की घोषणा नहीं करना चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *