रायसेन | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम खरबई में आयोजित मध्यान्ह भोजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि वे कठिन परिश्रम करेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान का प्रकाश समाज में व्याप्त अशिक्षा, अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर विकास और कल्याण की ओर उन्मुख करता है। इसलिए बच्चों को ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। उन्हें नियमित पढ़ाई करना चाहिए। वे आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा। श्री गौर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जेके जैन, एसपी श्री केबी शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम अगस्थी सहित सभी अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।