भोपाल। भारत के कई राज्यों में स्कूल ओपन कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार की पुरानी गाइडलाइन के अनुसार स्कूल 15 नवंबर तक बंद रहेंगे यानी 16 नवंबर से नियमित कक्षाओं का संचालन होगा। सोशल मीडिया पर इसी तरह की खबरें चल रही है परंतु स्कूल शिक्षा विभाग में अभी ऐसा कोई डिसीजन नहीं लिया है।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से आम जनता को अवगत कराने के लिए प्रेस को जानकारी भेजी गई है कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूल 30 नवम्बर, 2020 तक बन्द रहेंगे। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप डिजीटल मोड से लर्निंग कक्षाएं जारी रहेंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएँ 15 नवम्बर 2020 तक बंद रखे जाने एवं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये माता-पिता/अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार यथावत संचालित रहेंगी।