मुम्‍बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं। कंगना किसी से भी पंगा लेने से पीछे नहीं हटती हैं फिर चाहें वो नेता हो या अभिनेता। देश में चल रहे मुद्दों पर भी कंगना हमेशा अपनी बेबाक राय रखती हैं जिसकी वजह से वो लगातार ट्रोलिंग का शिकार भी होती हैं, लेकिन कंगना अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटतीं।  

इन दिनों एक्ट्रेस देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर काफी मुखर हैं। किसान आंदोलन के लेकर पिछले कुछ दिनों में कंगना ने जो भी कहा है उस वजह से उन्हें निशाना भी बनाया जा रहा है, एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी हैं। लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं। 

  हाल ही जेम्स ऑफ बॉलीवुड नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर कंगना को लेकर एक ऐसा ट्विट किया गया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने अपनी तुलना डॉन से कर डाली। कंगना ने कहा कि अगर वो डॉन होतीं तो 72 मुल्कों की पुलिस उनके पीछे होती। दरअसल, कंगना को टैग करते हुए ट्वीट किया गया, ‘पूरे नेशन के लोग कंगना के विरुद्ध एक क्यों हो गए हैं? और इनका अचानक से किसानों के प्रति प्यार क्यों जाग गया है?’ यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘तुम क्या कह रहे हो!  

मैं इस वक्त देश की सबसे हॉट टारगेट हूं। मुझे टारगेट करो और आप मीडिया के फेवरेट हो जाओगे। मूवी माफिया आपको रोल्स ऑफर करने लगेंगे, आपको फिल्में देने लगेंगे, फिल्म फेयर अवॉर्ड, शिवसेना टिकट सब होगा। अगर मैं डॉन होती तो तुम्हें पता है 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती।’ आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहीं एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। जिसके बाद पंजाब के सेलेब्स ने कंगना के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

  कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच तो अच्छी खासी ट्विटर वॉर भी हुई थी। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी रही थी। बुजुर्ग महिला के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में कंगना के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नोटिस भी भेजा है और एक्ट्रेस से माफी मांगने की मांग की है। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी इस मामले में कंगना को नोटिस भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *