औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में कोरोना वायरस के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, इसलिए प्रशासन लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है। जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने बताया कि औरंगाबाद में लॉकडाउन का फैसला रविवार को होने वाली बैठक के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में एक हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।
शहर में प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। संक्रमित होने की दर 12 से 15 प्रतिशत है। यदि संक्रमित होने की दर पांच प्रतिशत कम हो, तब कोरोना को नियंत्रण में माना जाता है। शहर में 12 से 15 प्रतिशत संक्रमण के कारण प्रशासन लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर रविवार को शाम नगर निगम आयुक्त और पुलिस प्रमुख के साथ बैठक होगी जिसमें लॉकडाउन पर विचार होगा।