ग्वालियर। भिण्ड जिले के मौ में एक डंपर चालक की बडी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। प्रेम-प्रसंग के बाद शादी और 8 साल बाद हत्या का यर संगीन मामला पुलिस के सामने आया है। पुलिस ने कल शव को अपने कब्जे में लेकर उसका डॉक्टरों के एक पैनल से मेडीकल कराया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने आज यहां बताया कि उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के हेतपुरा निवासी कन्हैयालाल यादव 40 वर्ष ने 8 वर्ष पहले अपनी चचेरी बहिन से लव मैरिज की थी। इस शादी से समाज में काफी बदनामी होने के कारण कन्हैयालाल यादव गांव छोडकर कानपुर की एप्कॉन कंपनी के डंपर पर ड्रायवरी करने लगा। धीरे-धीरे परिवार में फिर से संबंध अच्छे होने लगे तो कन्हैयालाल ने अपने साले के लडके गौरव यादव को भी एक माह पहले ही एप्कॉन कंपनी में काम पर लगवा दिया। दो दिन पहले कन्हैयालाल मौ खदान से मुरम लेने आया था जहां उसके साले का लडका गौरव भी योजना के तहत आया और अपने फूफा की हत्या कर शव को गंहीसर गांव के पास सडक के किनारे झाडियों में फेंक दिया। शव को इतनी बेरहमी के साथ कुचला गया था कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। मृतक के उसकी पत्नी और दो बच्चे है।
कन्हैयालाल के सिर में तीन गोलियां मारी गई थी। उसके बाद धारदार हथियार से 100 से अधिक बार उसके शरीर पर किए गए थे। कन्हैयालाल का गुप्तांक भी काट दिया गया था। पुलिस ने जांच में पाया कि कन्हैयालाल ने चचेरी बहिन से लव मैरिज की थी तो घर वाले शांत भले दिख रहे हों पर उनके मन में बदले की ज्वाला शांत नहीं हुई थी। और कन्हैयालाल की हत्या उसके साले के लडके गौरव यादव ने कर दी और फरार हो गया। गौरव एक माह पहले योजनाबद्ध तरीके से नौकरी पर आया था। मौ थाना पुलिस ने गौरव यादव के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।