भोपाल ! एमबीए के दो छात्रों ने कुरियर कर्मचारी से एक शिक्षक की चेकबुक हासिल कर करीब एक लाख रुपए का सामान खरीद लिया। इतना ही नहीं जालसाजों ने हर सामान खरीदने के बाद उसी चेकबुक पर फर्जी साइन कर दुकानदारों को भी दे दिए, जो बाउंस हो गए। पांच थाना क्षेत्रों में खरीदारी कर चुके आरोपियों को पिपलानी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एएसपी रियाज इकबाल के मुताबिक होशंगाबाद स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक दिनेश सिंह चौहान अप्रैल 2014 तक जी-90, रचना नगर स्थित मकान में किराए से रहते थे। उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपने नाम से एक खाता खुलवाया था। इसकी चेकबुक के लिए बैंक में उन्होंने रचना नगर स्थित मकान का ही पता नोट करवाया था। इसी बीच श्री चौहान यह मकान छोड़कर परिवार समेत होशंगाबाद चले गए। उनके बाद मकान मालिक ने मूलत: ग्वालियर निवासी आरकेडीएफ के एमबीए छात्रों विक्रम श्रीवास्तव और सिवनी निवासी रजनीकांत को यह मकान किराए पर दे दिया। तभी, बैंक ने एक कुरियर कर्मचारी के जरिए उनकी चेकबुक उसी पते पर भिजवा दी और कुरियर कर्मचारी से चेकबुक उक्त दोनों एमबीए छात्रों ने ले ली। इसके बाद छात्रों ने ठगी का खेल शुरू कर दिया। शुभेक्षा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक मनीष ने अपने साथ हुई जालसाजी की शिकायत फौरन पिपलानी थाने में दर्ज करवाई। आरोपियों ने वारदात से पहले मनीष से मोबाइल फोन पर भी बात की थी। मोबाइल नंबर की लोकेशन निकालने पर आरोपियों के नाम का खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि पिपलानी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *