भोपाल मध्यप्रदेश में किसानों की खुदकुशी के मामले में राज्य की भाजपा सरकार ने पहली बार स्वीकार किया है कि कर्ज की वजह से भी प्रदेश में किसान खुदकुशी कर रहे हैं.
भोपाल में विधानसभा परिसर में गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों की आत्महत्या की एक वजह कर्ज भी हैं. सूदखोरी से जुड़े मामले की जांच जारी है.
गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान आन्दोलन में अब तक 329 केस दर्ज किए गए है और 500 गिरफ्तारियां हुई हैं. मंदसौर में पुलिस गोलीचालन में 5 लोग मारे गए थे.
गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक खेती में जितना लाभ होना चाहिए. उतना लाभ नहीं हो रहा है, इससे कई जगहों पर किसान कर्ज में डूबे हैं.
इसके पहले शून्य काल में विधानसभा में किसान आंदोलन के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की. जिस पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति जताई और गंभीर मुद्दा बताते हुए स्पीकर सीतासरन शर्मा से स्थगन पर तत्काल चर्चा कराने के लिए आग्रह किया. जिसे आंसदी ने स्वीकार कर चर्चा शुरु करा दी.